![Chhattisgarh Assembly: This time five Indras including Vishnu](https://cgvarta.com/wp-content/uploads/2023/12/Cm-Vishnudev-Saay-Vidhansabha.webp)
रायपुर (CGVARTA)। Chhattisgarh Assembly. छत्तीसगढ़ विधानसभा की छठवीं विधानसभा का पहला सत्र मंगलवार से शुरू हुआ। यह सत्र गुरूवार तक चलेगी। विधानसभा के पहले सत्र में जो नज़ारे सामने आये वो हम आप सभी के सामने प्रस्तु कर रहे हैं…
Chhattisgarh Assembly. विष्णुदेव साय अब छत्तीसगढ़ के मुखिया हो गए हैं। विधानसभा चुनाव में 54 सीट वहीं कांग्रेस को 35 सीटें मिली है। एक गोंगपा के खाते में गई हैं। इस बार 90 सदस्यीय सदन में जनता ने विष्णु, बालेश्वर (भगवान शिव का नाम), बृजमोहन (भगवान कृष्ण का नाम) सहित पांच इंद्र, छह देवियों को भी अपना मत देकर भेजा है। सदन में जो लोग चुनकर आए है, उनमें लोकतंत्र के पूजा की पूरी थाली तैयार है।
Chhattisgarh Assembly. सदन में पांच इंद्र यानी इंद्रकुमार साहू, इंद्र साव और इंद्रशाह मंडावी, देवेन्द्र और पुरंदर ( इंद्र का एक नाम) जनता की आवाज बनेंगे। इसके अलावा छह देवियां सावित्री, रेणुका, लक्ष्मी, यशोदा, विद्यावती और अंबिका प्रदेश को विकास की रोशनी दिखाएंगी। पूजा की थाली के लिए लता भी है तो गोमती (नदी का नाम) का पवित्र जल भी है। लोकतंत्र के मंदिर में धरम के अलावा विनायक, द्वारिकाधीश, योगेश्वर, ओंकार के अलावा विनायक और भूपेश, राजेश भी जनता जनार्दन की समृद्धि लाने के लिए सलाह-मशविरा देंगे। ताकि जनता में हर्ष और विजय की भावना हो और आशा की किरण अटल और अमर रहे।