रायपुर (CGVARTA)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की परीक्षाओं में अनियमितता और भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से कराई जाएगी। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी सहित अन्य अधिकारियों व नेताओं के खिलाफ पद के दुरूपयोग सहित भ्रस्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा वर्ष 2021 में 170 पदों के लिए ली गई थी। इसके परिणाम 11 मई 2021 को जारी किए जाने के बाद राज्य लोकसेवा आयोग पर अनियमितता एवं भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर व अन्य ने शिकायत दर्ज कराई थी।
एफआईआर में आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी, तत्कालीन सचिव जीवन किशोर ध्रुव, तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक, शासन तथा आयोग में तत्समय पदस्थ संलिप्त लोकसेवकगण, संबंधित राजनेतागण और अन्य लोगों ने अपने-अपने पद का दुरुपयोग किया था। आयोग की चयन प्रक्रिया वर्ष 2020 एवं 2021 तथा असिस्टेंट प्रोफेसर चयन परीक्षा में नियम विरूद्ध तरीके से अपने पुत्र, पुत्री व रिश्तेदारों का कई पात्र अभ्यार्थियों के बदले चयन शासकीय पदों पर किया गया था। जो धारा 120 बी, 420, भादवि एवं धारा 7, 7 (क), एवं 12 भ्र.नि.अ. 1998 यथा संशो. 2018 के तहत अपराध पाया गया है।