Featureछत्तीसगढ़

Cg Assembly Election : 2nd फेस के लिए मतदान दल रवाना

3 हजार 413 bailet, 2120 कंट्रोल और 2296 वीवीपेट मशीन वितरण

रायपुर (CGVARTA)। रायपुर के सभी 1878 मतदान केन्द्रों (Cg Assembly Election) के लिए गुरुवार को मतदान दल रवाना हुए। रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थिति में सेक्टर अधिकारियों के साथ मतदान दलों को रवाना किया। मतदान दलों में 8 हजार 161 मतदान कर्मी एवं लगभग डेढ़ हजार रिजर्व मतदान कर्मी जिले में मतदान कराएंगे।

(Cg Assembly Election) जिले की 7 विधानसभाओं में मतदान के लिए कुल 3 हजार 413 बैलेट यूनिट, 2120 कंट्रोल यूनिट और 2296 वीवी पेट मशीनों का उपयोग किया जाएगा। मतदान के लिए 3 हजार से अधिक सुरक्षा कर्मियों की भी तैनाती की गई है। मतदान के लिए 147 सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। नौ सौ से अधिक मतदान केन्द्रों को वेब कॉस्टिंग के लिए रखा गया है। जहां की हर गतिविधि सीसीटीव्ही कैमरे की निगरानी में होगी। मतदान दलों और ईवीएम की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी कर्मचारियों को दी गई है। मतदान दलों के वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है। जीपीएस से लोकेशन ट्रेस होगी।

Related Articles

Back to top button