![Cg Assembly Election: Women voters voted more, who will win?](https://cgvarta.com/wp-content/uploads/2023/11/Cg-Assembly-Election.jpg)
रायपुर (CGVARTA)। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में हुए 70 विधानसभा सीटों (Cg Assembly Election) के मतदान के बाद माननीयों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है। जानकारी के मुताबिक देर रात तक 75 फीसदी मतदान की सूचना है। ये आंकड़े शनिवार को और बढ़ सकते हैं। (Cg Assembly Election) पिछली बार 76.62 फीसदी मतदान हुआ था।
मतदाताओं ने दिखाई सुस्ती
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि मतदान के प्रतिशत में अभी वृद्धि होगी। गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर में शाम 7 बजे तक मतदान होने की खबर है। इस बार के चुनाव में सुबह मतदाताओं का उत्साह कम नजर आया। सुबह 9 बजे तक 5.71 फीसदी ही मतदान हुआ था। इसके बाद मतदाता घर से निकले तो कुछ केंद्रों में मतदान के लिए लंबी कतार देखने को मिली।
महिला मतदातों ने दिखाया उत्साह
शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता ज्यादा उत्साहित नजर आए। महिलाएं, युवा, बुजुर्ग और नि:शक्तजनों ने मतदान केंद्रों में पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान का समय शाम 5 बजे तक तय है। इस बीच जो मतदाता मतदान केंद्रों में पहुंचे, उन्हें वोट डालने का मौका दिया गया। इसके बाद देर रात स्ट्रांग रूम में मतपेटियां भी पहुंचनी शुरू हो गई।
महिला की मौत
बलौदाबाजार जिले के कसडोल विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 76 ग्राम मल्दा में वोट देने के लिए कतार में खड़ी महिला की हार्टअटैक से मौत हो गई है। मृतका का नाम सहोदरा उम्र 60 वर्ष है। घटना की पुष्टि भूपेंद्र अग्रवाल निर्वाचन अधिकारी कसडोल ने की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।