Featureछत्तीसगढ़

Cg Assembly Election : दूसरे चरण के लिए प्रचार खत्म, 17 को होगा मतदान

रायपुर (CGVARTA)। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान (Cg Assembly Election) 17 नवंबर को होना है। इसके लिए बुधवार देर शाम चुनावी शोर गुल थम गया। अब प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। राज्य में इस विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव अभियान का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया और दूसरे चरण से पहले उन्होंने चार बड़ी रैलियों को (Cg Assembly Election) संबोधित किया।

पीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री ने इस दौरान राज्य सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भ्रष्टाचार, विशेष रूप से कथित महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले, लोक सेवा आयोग भर्ती घोटाले और नक्सलवाद को लेकर निशाना साधा। उन्होंने राज्य में पार्टी की सरकार बनने पर भ्रष्टाचार में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का वादा किया।

Related Articles

Back to top button