रायपुर (CGVARTA)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Cg Assambly Election) में पहले चरण के 20 सीटों पर मतदान मंगलवार को पूरा हुआ। इसके बाद पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा, प्रथम चरण के चुनाव में सभी सीटों पर मतदान के लिए मतदाताओं में भारी उत्साह दिखा। लोगों में भाजपा के प्रति जितना विश्वास दिखाई दिया ठीक विपरीत कांग्रेस के प्रति उतना ही आक्रोश भी था, जिससे यह स्पष्ट हो चुका है कि इस बार राजनांदगांव में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है।
(Cg Assambly Election) उन्होंने कहा, नक्सलियों के पुरजोर विरोध के बाद भी बड़ी संख्या में हुआ यह मतदान लोकतंत्र की विजय का प्रतीक है। भाजपा का इंटरनल फीडबैक सिस्टम का सर्वे बता रहा है, पहले चरण के नतीजे भाजपा के लिए बेहद उत्साहजनक होने जा रहे हैं। लोगों ने बढ़ चढ़कर भाजपा के पक्ष में ही वोट किया है। पहले चरण की 20 सीटों में भाजपा के पक्ष में 15 से 18 सीटे आ रही है यह बीजेपी का इंटरनल सर्वे और उसका फीडबैक बता रहा है।
(Cg Assambly Election) पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, सिफालॉजी का थंब रूल होता है। परिवर्तन के लिए वोट पहले से अधिक पड़ता है, परंतु भय के माहौल की वजह से यहां पर कुछ लोग वंचित जरूर हुए, लेकिन जो भी वोट करने निकला है, परिवर्तन के लिए ही निकला है। यह भाजपा का फीडबैक सिस्टम भी बता रहा है भाजपा आवत है।