रायपुर (CGVARTA)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने C-TET दिसंबर 2024 परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 1 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। CBSE ने 17 सितंबर को आवेदन विंडो खोली थी। CTET आवेदन 16 अक्टूबर तक जारी रहेंगे।
आधिकारिक वेबसाइट – ctet.nic.in विस्तृत CTET की मेजबानी कर रही है। सूचना बुलेटिन में परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषाएं, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और जरूरी तारीख की डिटेल शामिल है। CTET 1 दिसंबर 2024 परीक्षा देशभर के 136 शहरों में आयोजित की जाएगी। CTET 2024 परीक्षा दो पेपरों के लिए आयोजित की जाएगी। पेपर-1 (कक्षा 1 से 5 के लिए) और पेपर 2 (कक्षा 6 से 8 के लिए) होगा।
परीक्षा 01 दिसंबर को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं, दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।