Featureछत्तीसगढ़

Congress अध्यक्ष बदलते ही कैबनेट में फेरबदल… 

रायपुर (CGVARTA)। छत्तीसगढ़ में आदिवासी युवा नेता के कांग्रेस (Congress) प्रदेश अध्यक्ष बनते ही दूसरे आदिवासी नेता से कैबिनेट से इस्तीफा मांगे जाने की खबर है। सूत्रों के अनुसार इस कलहली होने वाली सीट से आदिवासी नेता को ही मंत्री बनाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इसकी पटकथा पहले ही तैयार कर ली गई थी।

Congress के राष्ट्रीय अधिवेशन में बनी थी रूप रेखा

बताया जा रहा है कि पीसीसी (Congress) चीफ के पद से मोहन मरकाम को हटाए जाने का निर्णय कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान हे ले लिया गया था, लेकिन इस दौरान नए पीसीसी चीफ की नियुक्ति के लिए नाम पर मुहर नहीं लगी थी । यह जरूर कहा गया था कि 50 साल से कम उम्र के नेताओं को ही नियुक्ति दी जाएगी। सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को कहा, कांग्रेस आला कमान की मंशा अनुरूप इसकी शुरुआत छत्तीसगढ़ में कर दी गई है। प्रदेश में करीब 42 साल के युवा और आदिवासी नेता को पहली बार प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी गई है। साथ ही आने वाले समय में और भी नियुक्तियां इसी तरह होंगी।

इसलिए हटाए जा रहे मंत्री

बताया जा रहा है कि स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अपनी पत्नी डॉ. रमा सिंह को ही अपना निजी विशेष सहायक बना दिया था। एक मंत्री द्वारा अपनी पत्नी को विशेष सहायक नियुक्त करने की बात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। विवाद बढ़ता, इससे पहले ही देर शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तबादला आदेश निरस्त कर दिया था।

Related Articles

Back to top button