छत्तीसगढ़

Boy Death: खुले गढ्ढे में डुबने से बालक की मौत, कलेक्टर ने लिया संज्ञान

ग्राम पंचायत आसरा सचिव को किया निलंबित

राजनांदगांव (CGVARTA)। बुधवार को ग्राम आसरा में आंगनबाड़ी केन्द्र के पीछे खुले गढ्ढे में बालक (Boy Death) पिता सतीश कंवर की डुबने से मौत हो गई। इस घटना की कलेक्टर डोमन सिंह ने संज्ञान में लिया है। उन्होंने एसडीएम को इस संबंध में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

जांच में प्रथम दृष्टया आंगनबाड़ी केन्द्र के पीछे खुले गढ्ढे का होना पाया गया, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुसुईया करियाम की कर्तव्यों के प्रति लापरवाही परिलक्षित हुआ। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुसुईया करियाम की सेवाओं को स्थगित किया गया है, तथा प्रारंभिक तौर पर सचिव ग्राम पंचायत आसरा किशन कोलियारा को निलंबित किया गया है।

एकीकृत बाल विकास परियोजना डोंगरगांव के परियोजना अधिकारी  वीरेन्द्र कुमार साहू एवं पर्यवेक्षक  लक्ष्मी सोनकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर के निर्देश पर पंचायत को भी जांच के दायरे में लिया गया है।

रिपोर्ट प्राप्त होने पर पंचायत में भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगांव ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र के पीछे खुला गढ्ढा होने के संबंध में जांच अधिकारी बना दिया गया है।

Related Articles

Back to top button