स्कूल सफाई कर्मचारियों का बड़ा ऐलान, सामूहिक आत्मदाह करने की दी चेतावनी, जाने मामला
धमतरी | जिला के करीब 1400 स्कूल सफाई कर्मचारियों को 6 महीने से वेतन भुगतान के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है , जिस पर सफाई कर्मचारियों के द्वारा 21 अक्टूबर को जिला शिक्षा विभाग कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की बात कही थी, जिसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी टी. आर जगदाले ने सफाई कर्मचारियों की बैठक ली है, जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा लगभग 15 दिन के भीतर निराकरण करने की बात कही है|
दरअसल शिक्षा विभाग इन सफाई कर्मियों को स्कूलों में 4 घंटे का काम करवाकर दो घंटे का भुगतान किया गया है, जबकि बचे हुए 2 घंटे काम के करीब 2 करोड़ 58 लाख 68 हजार का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे सफाई कर्मचारियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा, वही जिला सफाई कर्मचारी संघ ने शिक्षा विभाग को चेतवानी दी है कि अगर 15 दिन के भीतर विभाग के द्वारा भुगतान नहीं किया गया तो सामूहिक आत्मदाह करेंगे|