Featureछत्तीसगढ़

Bal Path Sanchalan: साढ़े 3 साल के चित्रांश रहे आकर्षण का केंद्र

रायपुर (CGVARTA)। सोमवार को गुरुनानक जयंती पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायपुर महानगर का (Bal Path Sanchalan) बाल पथ संचलन हुआ, इसमें 3 साल 6 माह के चित्रांश सबसे आकर्षण का केंद्र रहे। इसमें रायपुर महानगर के 14 नगरों से 690 बाल स्वयंसेवक शामिल हुए। रायपुर महानगर कार्यवाह राघव जोशी ने बताया कि बाल पथ संचलन भैंसथान मैदान से निकाला गया। जो अग्रसेन चौक, बढ़ईपारा चौबे कॉलोनी होते हुए भैंसथान में ही समाप्त हुआ।

जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनमोहन सिंह सैलानी और मुख्य वक्ता के रूप में छत्तीसगढ़ सह प्रान्त प्रचारक नारायण नामदेव मौजूद रहे। नारायण नामदेव ने कहा कि बाल मन में देश के लिए भक्ति और संस्कृति के प्रति श्रद्धा पूर्वक प्रेम भावना विकसित करना चाहिए। सामाजिक रूप से आज जो परिवर्तन दिखाई पड़ रहा है। कार्यक्रम में अन्य अन्य समाज के प्रमुख, प्रांत व विभाग स्तर के पदाधिकारी भी शामिल हुए।

चित्रांश के पिता देवेंद्र पटेल ने बताया, वह 1 वर्ष की आयु यानी अपने पहले जन्मदिवस के दिन से शाखा जा रहा है। संघ की प्रार्थना के साथ संस्कृत श्लोक, सुभाषित भी जानता है। संघ के गुरुपूजन में प्रतिवर्ष गंगाजली के माध्यम से गुरु समर्पण भी करता है। चित्रांश छत्रपति शिवाजी महाराज को अपना आदर्श मानता है।

Related Articles

Back to top button