रायपुर (CGVARTA)। रेल मंत्रालय ने “Amrit Bharat Station” योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प जारी है। अगस्त 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 9 स्टेशनों के कायाकल्प का शिलान्यास किया था, जिसमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अकलतरा, तिल्दा नेवरा, भिलाई पावर हाउस, गोंदिया, वडसा और चांदाफोर्ट स्टेशन शामिल हैं।
Amrit Bharat Station में इन रेल लाइनों का हुआ विस्तार
Amrit Bharat Station योजना के अंतर्गत वर्तमान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 2100 करोड़ की लागत से 206 किलोमीटर की बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी लाइन, 3500 करोड़ की लागत से 228 किलोमीटर की राजनांदगांव-नागपुर तीसरी लाइन, 1680 करोड़ की लागत से 165 किलोमीटर की अनुपपुर-कटनी तीसरी लाइन, 303 करोड़ की लागत से बिलासपुर-उसलापुर फ्लाई ओवर, 271 करोड़ की लागत से मंदिर हसौद-नवा रायपुर-केन्द्री नई लाइन, 543 करोड़ की लागत से 67 किलोमीटर की केन्द्री-धमतरी और अभनपुर-राजिम गेज परिवर्तन का कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पब्लिक सेक्टर यूनिट तथा अन्य अभिकर्ताओं के साथ 4741 करोड़ की लागत से 231 किलोमीटर की खरसिया-कोरबा नई लाइन, 4970 करोड़ की लागत से 156 किलोमीटर की गेवरा रोड-पेंड्रा रोड नई लाइन, 1627 करोड़ की लागत से 95 किलोमीटर लंबी दल्लीराझरा-रावघाट नई लाइन आदि महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है।
पीएम रहतर को करेंगे समर्पित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री लगभग 6350 करोड़ रुपए की महत्वपूर्ण रेल क्षेत्र परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करने से प्रोत्साहन मिलेगा। इन परियोजनाओं में चांपा से जामगा के बीच तीसरी रेल लाइन, पेंड्रा रोड से अनूपपुर के बीच तीसरी रेल लाइन और अन्य परियोजनाएं शामिल हैं। रेल परियोजनाएं क्षेत्र में यात्रियों की आवाजाही के साथ-साथ माल ढुलाई को सुविधाजनक बनाकर सामाजिक-आर्थिक विकास को गति प्रदान करेंगी।