रायपुर (CGVARTA)। रायपुर एम्स (Aiims) में लाखों का घोटाला करने वाले सीनियर कैशियर को पुलिस ने 3 दिन की रिमांड पर लिया है। उनसे इस घोटाले में एम्स के दूसरे अधिकारियों-कर्मचारियों की भूमिका के बारे में पूछताछ की जा रही है।
28 लॉक से ज्यादा राशि का गबन
लेखा एवं वित्त शाखा में सीनियर कैशियर योगेंद्र पटेल और अन्य लोगों ने मिलकर बिना नोटिस दिए नौकरी छोड़ने वालों से मिली 28 लाख से ज्यादा राशि का गबन किया है। यह राशि एम्स प्रबंधन के खाते में नहीं पहुंची है। एम्स (Aiims) में नौकरी छोड़ने से पहले नोटिस देना होता है, लेकिन कई डॉक्टर, दूसरे स्टाफ व अन्य लोग बिना सूचना दिए ही नौकरी छोड़ देते हैं। इसके एवज में उन्हें एम्स प्रबंधन में कुछ राशि जमा करनी पड़ती है। यह राशि लाखों रुपए में होती है।
कई मामलों का हुआ खुलासा
एम्स के लेखा एवं वित्ता शाखा में योगेंद्र के अलावा अन्य अधिकारी-कर्मचारी सालों से पदस्थ हैं। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने बिना नोटिस के नौकरी छोड़ी है। आशंका है कि इन लोगों से लिए गए लाखों रुपए का गबन कर लिया गया है। फिलहाल एम्स की जांच टीम ने ऐसे 20 मामलों का खुलासा किया है। इसके बाद थाने में एफआईआर करवा दिया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।