Featureछत्तीसगढ़

Adarsh Vidhyalay : विद्यार्थियों ने कुलदीप निगम वृद्धाश्रम का किया भ्रमण

रायपुर (CGVARTA)। रायपुर के माना स्थित कुलदीप निगम वृद्धाश्रम का आदर्श विद्यालय (Adarsh Vidhyalay) इंग्लिश मीडियम स्कूल के विद्यार्थियों ने भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों को चावल, आटा, तेल, दाल, शक्कर, गुड़, चायपत्ती, नमक, साबुन, बॉडी लोसन, फल व मिठाई का वितरण किया गया।

वृद्धाश्रम के संचालक राजेंद्र निगम ने बताया, 7वीं क्लास की बालिका कुमारी चेतना दीपक पंजवानी का जन्मदिन भी बुजुर्गों के साथ केक काटकर मनाया। इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित बाल गृह (बालक) में निवासरत विशेष बच्चों को भी खाद्य सामग्री, चॉकलेट, वेफर्स, केक का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में आदर्श विद्यालय (Adarsh Vidhyalay) के वाइस प्रिंसिपल के. के. उन्नीकृष्णन नायर, जितेश ठाकुर, संतोष सामन्त राय, माया नायर, स्मिता नायर, मंजू, अनिता दास, आशा पिल्लई, संगीता शर्मा, कविता सेन, दीप्ति सिन्हा शामिल हुए। कुलदीप निगम वृद्धाश्रम के अध्यक्ष राजेन्द्र निगम, सचिव बिमल घोषाल, पारूल चक्रवर्ती, लीला यादव, बाल गृह की वार्डन स्वेता और सभी स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button