क्राइमछत्तीसगढ़

38.52 लीटर liquor seized

रायपुर (CGVARTA)। रायपुर जिला आबकारी की टीम ने अभनपुर और नवापारा सर्किल में बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को अभनपुर सर्किल में गस्त के दौरान (liquor seized) आरोपी पूनम सोनकर को पकड़ा गया है। पूनम से 144 पाव (25.92 लीटर) देसी मदिरा मसाला और एक दोपहिया वाहन जब्त किया गया।

12.60 लीटर liquor seized

वहीं दूसरे मामले में आरोपी राकेश साहू से 70 पाव (12.60 लीटर) देसी मदिरा मसाला और एक दोपहिया वाहन जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

ये रहे मौजूद

मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मेधा मिश्रा, आबकारी प्रधान आरक्षक दिगंबर भूरा, और वाहन चालक दिल्लू साथ रहे।

Related Articles

Back to top button