Feature

हाथ में बियर की बोतल लेकर नशे में धुत्त नाच रहे सरकारी कर्मचारी …SDM ने कर दिया नोटिस जारी…

सरगुजा|  मैनपाट जनपद पंचायत के कर्मचारियों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा| इस वीडियो में कर्मचारी हाथों में बियर की बोतल लेकर नाचते दिख रहे| वायरल वीडियो शासकीय आवासीय कालोनी मैनपाट के बाहर का बताया जा रहा है| नशे में धुत्त कर्मचारी मैनपाट जनपद में पदस्थ है।

वहीं इस पूरे मामले में मीडिया से बातचीत में सीतापुर SDM रवि राही ने बताया कि वायरल वीडियो शासकीय हाउसिंग बोर्ड कालोनी मैनपाट के बाहर का नजर आ रहा है जिसमें जनपद के कुछ कर्मचारी अपने हाथ में बीयर का बॉटल लेकर नशे में धुत्त होकर डांस करते नजर आ रहें हैं।

वहीं सीतापुर SDM रवि राही ने यह भी बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर संबंधितों के खिलाफ नोटिस जारी कर वायरल वीडियो के संदर्भ में जवाब मांगा जाएगा और आगे उचित कड़ी वैधानिक कारवाई की जाएगी। क्योंकि नशे में धुत्त होकर ऐसा कृत्य करना जनपद के कर्मचारियों को शोभा नहीं देता है और यह अनुचित है।

 

Related Articles

Back to top button